ग्वालियर

जब CCTV कैमरे खंगाले तो पता लगा कि स्कूटी सवार चार बदमाशों ने रात 1.30 से 2 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फुटेज में दिख रहे बदमाशों की तलाश में लग गई है।
शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की गोवर्धन कॉलोनी निवासी सौरभ पुत्र मनोज शर्मा छात्र है। रविवार रात मार्केट से आने के बाद सौरभ अपनी अल्टो कार क्रमांक MP07 TA-1788 को घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए। रात को खाना खाने के बाद वह सो गए थे। सोमवार सुबह जब वह जागे तो पता चला कि अज्ञात सिरफिरे बदमाशों ने उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी है। वह अभी अपनी कार को देख ही रहे थे कि तभी पता चला कि पास ही रहने वाले सुखदेव सिंह तोमर पुत्र दिनेश सिंह तोमर की वैगन आर कार MP07 CB-0415 भी बदमाशों ने तोड़ दी है। इसके बाद वह आस-पास के क्षेत्र में गए तो पता चला कि शरारती तत्वों ने करीब दस से ज्यादा कार और बस में तोड़फोड़ की है। इनके मालिकों को जब घटना का पता चला तो वह भी मौके पर आ गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने इस इलाके में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो चार बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। सभी बदमाश नकाबपोश थे और एक ही स्कूटी से आए थे। पुलिस फुटेज के आधार पर अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी शरारती तत्वों ने कई थाना क्षेत्रों में इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया है। लगातार वारदातों के बाद भी यह बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।