पत्नी कहती है- मेरठ कांड जैसे ड्रम में चुनवा दूंगी:ग्वालियर नगर-निगम कर्मचारी SP से बोला- साहब, मुझे बचाओ; उसका अफेयर चल रहा

 ग्वालियर 

पत्नी मेरठ के सौरभ की तरह प्लास्टिक के ड्रम में मारकर सीमेंट में चुनवा देने की धमकी देती है। कहती है, किसी को पता भी नहीं चलेगा तू कहां चला गया।

ग्वालियर में ये फरियाद एक युवक ने मंगलवार को एसएसपी से की है। अजय डागौर नगर-निगम का कर्मचारी है। 15 साल पहले उसने परिवार के खिलाफ जाकर सोनिया नाम की एक महिला से लव मैरिज की थी। सोनिया के पहले से हुई दो बेटियों को भी अपनाया था।

कंपू थाना स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास गड्‌ढे वाला मोहल्ला निवासी अजय डागौर मंगलवार को एसपी कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचा। उसने खुद को पत्नी प्रताड़ित बताया। अजय ने अफसरों को बताया कि वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। आठ हजार रुपए हर महीने कमाता है।

अजय ने अपनी शिकायत में कहा कि 12 साल तक सब कुछ ठीक चला। हम दोनों का छह साल का बेटा भी है। तीन साल पहले पत्नी की जिंदगी में एक नया लड़का आया। उससे दोस्ती होते ही वह मुझे परेशान करने लगी। कुछ समय से वो उसी लड़के के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही है।

अजय के आवेदन पर मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को निर्देशित किया गया है।

अजय ने बताया कि पत्नी कहती है- मेरठ कांड की तरह तेरे टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डालकर चुनवा दूंगी। पता भी नहीं चलेगा तू कहां गायब हो गया।

करीब 4 हफ्ते पहले यूपी के मेरठ में मुस्कान रस्तोगी नाम की महिला ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा।

मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल ने हाथ-पैर समेत शरीर के 4 टुकड़े किए। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया।

Popular posts
ग्वालियर में महिला व्यापारी से लूट का खुलासा:दहेज में मिली बाइक ने खोला लुटेरों का राज; दो बदमाश गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
Image
ग्वालियर सेंट्रल जेल में रिहाई के दिन बंदी की मौत:दुष्कर्म के मामले में काट रहा था सजा, परिजन ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
Image
जूनियर डॉक्टर ने लगाई फांसी:परिजन बोले- 3 फीट पर नहीं लग सकती फांसी, हत्या की
Image
ग्वालियर चाबी बनाने आए थे गहने चोरी कर ले गए:सरदार के हुलिए में आए ठग, अलमारी की चाबी बनाते-बनाते चोरी कर ले गए गहने
Image