ग्वालियर में दिनदहाड़े लूट :एटीएम बूथ में हवलदार को लूटा, फिर आधा किमी कार के बोनट पर लटका ले गए

 ग्वालियर 

झांसी रोड क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एटीएम बूथ में घुसकर हवलदार से 10 हजार व एटीएम कार्ड लूट लिया। हवलदार ने पीछा किया और कार के अगले गेट को पकड़कर बोनट पर लटक गया। बदमाश फिर भी नहीं रुके और हवलदार को करीब आधा किलोमीटर तक बोनट पर लटकाकर ले गए। चेतकपुरी गेट च पर हवलदार जैसे-तैसे कार से कूद गया, लेकिन बदमाश कार से भाग गए।

हवलदार ने घटना की सूचना व दिल्ली की कार का नंबर एसडीओपी मनीष यादव को बताया। हवलदार, एसडीओपी के वाहन पर चालक है। सूचना पर एसडीओपी ने कार का नंबर वायरलेस सेट पर मैसेज कर नाकाबंदी कराई और सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर कार के रूट को ट्रैक कराया।

जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने कार सहित दो बदमाशों को बदनापुरा पर पकड़ लिया। बदमाश प्रतापगढ़(प्रयागराज) के हैं और दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं। दो बदमाश भाग गए। जिन्होंने हवलदार के कार्ड से 20 हजार रुपए भी निकाल लिए।

चेतकपुरी स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हवलदार नरेंद्र कुमार एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गए थे। नरेंद्र रुपए निकाल रहे थे तभी दो युवक बूथ में आए और हवलदार की मदद करने लगे। इसके बाद हवलदार के निकाले 10 हजार रुपए व कार्ड छीनकर भागने लगे। बदमाश बाहर निकले तो हवलदार ने उनका पीछा किया, लेकिन तभी एक बस बीच में आ गई और लुटेरे कार में बैठकर भागने लगे। शेष|पेज 7 पर

पकड़े गए अल्ताफ राइन व अनीश खान प्रयागराज के बताए गए हैं और वह दिल्ली में ऑटो व ओला चलाते हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी मामले दर्ज बताए गए हैं। बदमाशों ने बताया कि हवलदार नरेंद्र से लूटे 30 हजार रुपए व एटीएम कार्ड उनके साथी ले गए हैं। साथियों को उन्होंने नई सड़क पर कार से उतारा था। भागे बदमाशों के नाम मोहम्मद आसिफ व मोहम्मद जुबेर बताए गए हैं। पकड़े गए बदमाश‌ों से पुलिस को 26 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।

^हवलदार को एटीएम बूथ में लूटकर भागे बदमाशों को नाकाबंदी कर पकड़ा है। यह गैंग यूपी की है। फरार बदमाशों की तलाश करते हुए अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। -धर्मवीर सिंह, एसएसपी

Popular posts
बाइक सवार को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौत:ग्वालियर की फैक्ट्री से ड्यूटी पूरी कर भिंड लौट रहा था
Image
ग्वालियर में बॉयफ्रेंड ने किया रेप:शराब के नशे में घर आया, बेल्ट से पीटा फिर की गंदी हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Image
ग्वालियर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला शिक्षिका को कुचला:मौके पर हुई मौत; स्कूल से घर के लिए निकली थी
Image
सागर से भागी हिंदू युवती-मुस्लिम युवक पकड़ाया:ग्वालियर में ट्रेन से उतरते ही पुलिस ने निगरानी में लिया, अजमेर जाकर करने वाले थे निकाह
Image