मंदिर के पास नई शराब दुकान खुलने पर विरोध:देर रात तक चला प्रदर्शन, दो दिन का दिया अल्टीमेटम

ग्वालियर 

ग्वालियर के छप्परवाला पुल चौराहे पर नई शराब दुकान खोलने का क्षेत्रवासियों ने विरोध किया। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद रवि तोमर के साथ मिलकर दुकान के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि शराब की दुकान के पास एक प्राचीन मंदिर, आंगनबाड़ी और रिहायशी इलाका है। इसके अलावा, यहां से स्कूल की बच्चियों का आना-जाना भी लगा रहता है, जिससे माहौल खराब होने की आशंका है।

सूचना मिलते ही इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान शराब ठेकेदार ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह दो दिन के भीतर दुकान हटा देगा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया, लेकिन दो दिन में दुकान न हटने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

पार्षद रवि तोमर ने कहा कि यह क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील है और यहां 100 मीटर के अंदर पहले से ही दो शराब दुकानें मौजूद हैं। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही है।

Popular posts
ग्वालियर सेंट्रल जेल में रिहाई के दिन बंदी की मौत:दुष्कर्म के मामले में काट रहा था सजा, परिजन ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
Image
पत्नी कहती है- मेरठ कांड जैसे ड्रम में चुनवा दूंगी:ग्वालियर नगर-निगम कर्मचारी SP से बोला- साहब, मुझे बचाओ; उसका अफेयर चल रहा
Image
जूनियर डॉक्टर ने लगाई फांसी:परिजन बोले- 3 फीट पर नहीं लग सकती फांसी, हत्या की
Image
ग्वालियर में महिला व्यापारी से लूट का खुलासा:दहेज में मिली बाइक ने खोला लुटेरों का राज; दो बदमाश गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
Image
ग्वालियर में नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म:गर्भवती हुई तो गर्भपात कराया; दोस्त के जीजा ने भी मदद के बहाने किया दुष्कर्म
Image