ग्वालियर

थाने पहुंची 25 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने शादी का वादा कर उसके साथ गलत काम किया। अब जब भी वह शादी करने का कहती है, तो बॉयफ्रेंड बात टाल जाता है। वह कहता है कि जैसे ही अच्छी जॉब लग जाएगी वह खुद आकर उससे शादी की बात करेगा। दो अप्रैल को शुभम शराब पीकर उसके कमरे पर आया और गालियां देने लगा। इसके बाद मेरा गला दबाया और बेल्ट से मारपीट की। इसके बाद आरोपी ने गलत काम किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि जब अब शादी करने को कहा तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की अपने बॉयफ्रेंड शुभम से पहली मुलाकात वर्ष 2021 में हुई थी। शुरूआती मुलाकात आगे बढ़ी तो उनकी आपस में बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे अच्छी दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया। कुछ दिन की फ्रेंडशिप के बाद उनके बीच प्रेम संबंध बन गए।
एक युवती ने शिकायत की है कि उसके ही दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया है और मारपीट की है। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल वह हाथ नहीं आया है।