ग्वालियर चाबी बनाने आए थे गहने चोरी कर ले गए:सरदार के हुलिए में आए ठग, अलमारी की चाबी बनाते-बनाते चोरी कर ले गए गहने

 ग्वालियर 

ग्वालियर में अलमारी के लॉक की चाबी बनाने आए दो बदमाश 10 तौला सोने के गहने चोरी कर ले गए। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर जीडी नाइट स्कूल के पास 2 दिन पहले की है। जाने से पहले सरदार चाबी अलमारी में तोड़ गए, जिससे गेट खुल नहीं रहा था। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब दूसरे चाबी बनाने वाले को लेकर आए और उसने गेट खोला तो पता चला कि सरदार के वेशभूषा में आए चाबी बनाने वाले जेवर पार कर ले गए।

वारदात का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। मामले का खुलासा बुधवार शाम को हुआ है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। चोरी करने वालों के CCTV कैमरे के फुटेज भी मिले हैं।

शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर जीडी नाइट स्कूल के पास रहने वाले 65 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र रामसिंह किसान हैं। परिवार के साथ वह यहां रहते हैं। कुछ समय से उनकी अलमारी की चाबी खो गई थी। दो दिन पहले वह बैठे थे, तभी दो सरदार उनकी गली में पहुंचे और चाबी बनवाने की आवाज लगाई। अलमारी की चाबी बनवाने के लिए उन्होंने दोनों को अंदर बुला लिया। आते ही उन्होंने चाबी बनाना शुरू कर दिया। एक सरदार चाबी बना रहा था, तो दूसरा लॉक चेक कर रहा था।

कुछ देर प्रयास के बाद चाबी बनाने के बाद एक सरदार ने उन्हें चाबी दी कि इसे गर्म कर लाइए। इस पर वह चाबी गर्म करने के लिए चले गए और इसी बीच शातिर युवकों ने लॉकर में रखे जेवर समेट लिए। जब वह चाबी लेकर आए तो सरदार ने उसे अलमारी में लगा कर तोड़ दिया। जिससे उसका गेट जाम हो गया। गेट जाम होने के बाद सरदार शाम काे ड्रिल मशीन लाने की कहकर चले गए।

2 दिन बाद भी जब सरदार वापस नहीं आए तो उन्होंंने मुरार से मिस्त्री को चाबी बनाने के लिए बुलाया और जब मिस्त्री ने गेट की चाबी निकालकर गेट खोला तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि लॉकर का गेट खुला हुआ था। लॉकर में रखे जेवर का डिब्बा चेक किया तो पता चला कि उसमें रखे दस तोला वजनी चूड़ी, दो सोने की चेन, सात अंगूठी, कान के बाले, झुमकी व पैंडल गायब थे। मामले का पता चलते ही पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है, जिससे उनका पता लगाया जा सके। साथ ही पता चल सके कि वह कहा से आए थे और किधर गए है।

थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया-पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। कुछ फुटेज मिले है, जिनके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

Popular posts
ग्वालियर सेंट्रल जेल में रिहाई के दिन बंदी की मौत:दुष्कर्म के मामले में काट रहा था सजा, परिजन ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
Image
पत्नी कहती है- मेरठ कांड जैसे ड्रम में चुनवा दूंगी:ग्वालियर नगर-निगम कर्मचारी SP से बोला- साहब, मुझे बचाओ; उसका अफेयर चल रहा
Image
ग्वालियर में महिला व्यापारी से लूट का खुलासा:दहेज में मिली बाइक ने खोला लुटेरों का राज; दो बदमाश गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
Image
जूनियर डॉक्टर ने लगाई फांसी:परिजन बोले- 3 फीट पर नहीं लग सकती फांसी, हत्या की
Image