ग्वालियर में सीढ़ियों से गिरकर मासूम की मौत:छत पर खेल रहा था, उतरते समय हुआ हादसा

 ग्वालियर 

ग्वालियर के श्रीराम कॉलोनी गोला का मंदिर में एक छह साल का बच्चा सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया था, जिसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां मंगलवार शाम को उसने दम तोड़ दिया है। घटना छत से उतरते समय हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन ने इसे हादसा कहकर शव का पोस्टमार्टम कराने और शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। बच्चे के शव का परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

शहर के गोला का मंदिर जडेरूआ पिंटो पार्क स्थित श्रीराम कॉलोनी निवासी छह वर्षीय गोपी उर्फ गोपू पुत्र रविन्द्र झा सोमवार को अपने घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह छत पर चला गया और छत से उतरते समय उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा। उसकी चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और बालक की हालत देख उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बालक की मौत का पता चलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन मृतक परिजन ने उसका पीएम कराने और मर्ग कायम कराने से इनकार कर दिया।

हादसे का शिकार गोपी काफी हंसमुख और चंचल स्वभाव का था। एक पल में ही किसी का मन मोह लेता था। उसकी मौत के बाद परिजनों के साथ ही आसपास के लोग भी गमगीन थे। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि कुछ देर पहले तक जिसे खेलते देख रहे थे अब वह दुनिया में नहीं रहा।

इस मामले में गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा का कहना है कि छत से उतरते समय सीढ़ियों से गिरकर एक बालक की मौत हुई है। बालक के परिजन ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। क्योंकि उसके साथ कोई घटना घटित नहीं हुई, बल्कि हादसे का शिकार हुआ है।

Popular posts
ग्वालियर सेंट्रल जेल में रिहाई के दिन बंदी की मौत:दुष्कर्म के मामले में काट रहा था सजा, परिजन ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
Image
पत्नी कहती है- मेरठ कांड जैसे ड्रम में चुनवा दूंगी:ग्वालियर नगर-निगम कर्मचारी SP से बोला- साहब, मुझे बचाओ; उसका अफेयर चल रहा
Image
जूनियर डॉक्टर ने लगाई फांसी:परिजन बोले- 3 फीट पर नहीं लग सकती फांसी, हत्या की
Image
ग्वालियर में महिला व्यापारी से लूट का खुलासा:दहेज में मिली बाइक ने खोला लुटेरों का राज; दो बदमाश गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
Image
ग्वालियर में नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म:गर्भवती हुई तो गर्भपात कराया; दोस्त के जीजा ने भी मदद के बहाने किया दुष्कर्म
Image