मुरैना स्वास्थ्य शिविर में खाने को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी:स्टाफ बोले- हमारे साथ हो रहा भेदभाव, बासी खाना दिया जा रहा

 मुरैना 

मुरैना में रोटरी क्लब और जिला प्रशासन के सहयोग से चल रहे राहत-2 मेगा स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के पर्चे बनाने वाले कर्मचारियों ने शिविर प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें स्टाफ का हिस्सा होने के बावजूद मरीजों वाला भोजन दिया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता भी खराब है।

शहर में आयोजित इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में हर दिन लगभग तीन से चार हजार मरीजों की जांच और इलाज किया जा रहा है। मरीजों की सुविधा के लिए मुरैना से बाहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी बुलाया गया है। इन डॉक्टरों के रहने और खाने की व्यवस्था होटल में की गई है। इस शिविर में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, स्थानीय विधायक और कई अन्य पदाधिकारी शामिल हो चुके हैं। रविवार को कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना भी शिविर का दौरा करने पहुंचे।

शिविर में डॉक्टरों, स्टाफ और मरीजों के लिए अलग-अलग भोजन की व्यवस्था की गई है। लेकिन मरीजों के पर्चे बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटरों को स्टाफ का हिस्सा होने के बावजूद मरीजों के लिए तय भोजन दिया जा रहा है, जिससे वे नाराज हैं।

हम स्टाफ का हिस्सा हैं, लेकिन हमें मरीजों वाला खाना दिया जा रहा है। जबकि अंदर मौजूद अन्य स्टाफ को अच्छी गुणवत्ता का भोजन परोसा जा रहा है।

अंदर स्टाफ को 6 खानों की थाली में भोजन दिया जा रहा है, जबकि हमें सिर्फ 6 पूरियां, सब्जी और मिठाई का एक टुकड़ा दिया जा रहा है। यह खाना बासी और खराब होता है, जिससे दुर्गंध भी आती है।

जब इस मुद्दे पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी और डॉक्टर से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कैमरे पर जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि खाने की व्यवस्था व्यापार मंडल द्वारा की जा रही है। जैसा भोजन व्यापार मंडल हमें भेजता है, हम वही वितरित कर देते हैं।

Popular posts
ग्वालियर सेंट्रल जेल में रिहाई के दिन बंदी की मौत:दुष्कर्म के मामले में काट रहा था सजा, परिजन ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
Image
जूनियर डॉक्टर ने लगाई फांसी:परिजन बोले- 3 फीट पर नहीं लग सकती फांसी, हत्या की
Image
पत्नी कहती है- मेरठ कांड जैसे ड्रम में चुनवा दूंगी:ग्वालियर नगर-निगम कर्मचारी SP से बोला- साहब, मुझे बचाओ; उसका अफेयर चल रहा
Image
ग्वालियर में महिला व्यापारी से लूट का खुलासा:दहेज में मिली बाइक ने खोला लुटेरों का राज; दो बदमाश गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
Image
ग्वालियर में नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म:गर्भवती हुई तो गर्भपात कराया; दोस्त के जीजा ने भी मदद के बहाने किया दुष्कर्म
Image