कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की FIR:फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों की जमीन कराई नाम, पुलिस कर रही जांच

 ग्वालियर

ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने के मामले में न्यायालय के आदेश पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामला 7 बीघा जमीन के 12 करोड़ रुपए में किए गए सौदे में धोखाधड़ी का है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों पर कार्रवाई हो सके।

पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की सुसेरा कोठी निवासी नत्थो बाई, पत्नी उत्तम सिंह बघेल, ने न्यायालय में याचिका दायर कर शिकायत की थी कि उनके परिवार की 7 बीघा संयुक्त भूमि को 12 करोड़ रुपए में बेचने का सौदा किया गया था।

यह सौदा सर्वेंद्र कुमार जादौन (निवासी: एफ सेक्टर, एलआईजी, दीनदयाल नगर) और सुशील सिंह तोमर (निवासी: ठाकुर गली, वनखंडी रोड, गोपालपुरा, मुरैना) से हुआ था।

इसके बावजूद, आरोपियों ने कथित तौर पर फर्जी अनुबंध पत्र तैयार कर लिया, जिसमें नत्थो बाई के अंगूठे का निशान लगाया गया था, जबकि वह केवल हस्ताक्षर करती हैं।

पीड़िता ने पहले इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद नत्थो बाई ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए।

महाराजपुरा सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया, न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts
ग्वालियर में महिला से रेप की कोशिश:शोर मचाने पर पड़ोसी ने छोड़ा, दी धमकी; केस दर्ज
Image
जौरा निवासी डॉक्टर के बेटे ने मेरठ में लगाई फांसी:यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था, सुसाइड नोट में लिखा- आई क्विट
Image
ट्रांसपोर्टर और उसके साले को मारी गोली:मिलने बुलाया और फिर राइफल से की फायरिंग; पैसों के लेन देन का था विवाद
Image
बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, दो की मौत:बहन से टीका करवाकर लौट रहे थे, टेकनपुर चौराहे पर हादसा
Image
आधी रात को बंदूक की नोक पर मांगा पिज्जा:ग्वालियर में बदमाशों ने कैफे के बाहर की फायरिंग; ऑर्डर नहीं लेने पर धमकाया
Image