डबरा
दरसअल, पिछोर क्षेत्र के कैथोदा गांव के रहने वाला बन्तुलाल वाल्मीकि अपने बेटे मुकेश वाल्मीकि और उसकी 5 साल की बेटी मुस्कान और दौलतराम वाल्मीकि के साथ भाई दूज के त्योहार पर कल्याणी अपनी बहन के यहां टीका कराने के लिए गए थे। जब वहां टीका करा कर वापस गांव लौट रहे थे। डबरा सिटी थाना में टेकनपुर चौराहे पर पहुंचे, तो तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बंन्तुलाल और रिश्तेदार दौलतराम की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि इस हादसे में मृत बंन्तुलाल का बेटा मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, 5 साल की बेटी बच गई। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक और उसकी बेटी को को ग्वालियर स्थित जयारोग्य अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि घायल मुकेश पांच बहनों का इकलौता भाई है। उसकी हालत गंभीर है।
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। टेकनपुर चौकी प्रभारी बलबीर मावई का कहना है कि घायल को अस्पताल भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।