ग्वालियर
(मृतक बंदी जसवंत रावत )ग्वालियर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास काट रहे एक कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। जेल प्रशासन ने उसे जेल वार्ड में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान बुधवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया। कैदी को दो साल पहले ही दतिया जेल से ग्वालियर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि दतिया निवासी 57 वर्षीय जसवंत रावत हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था। दो साल पहले ही उसे ग्वालियर जेल शिफ्ट किया गया था। 48 घंटे पहले उसकी तबीयत खराब हुई, तो जेएएच स्थित बंदी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।
अस्पताल की सूचना पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मृतक के परिजन को सूचना दी। परिजन ने जांच की मांग की है। इस पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
जेल प्रबंधन का कहना_सेंट्रल जेल के अधीक्षक विदित सरवइया ने बताया कि 2 दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर कैदी को जेल वार्ड के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।