ग्वालियर
ग्वालियर में दिनदहाड़े नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के बाद घटना स्थल से लेकर थाने तक उसका जुलूस भी निकला। घटना तब हुई थी, जब नाबालिग छात्रा स्कूल से घर वापस आ रही थी। साइकिल सवार बदमाश ने उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ की। नाबालिग द्वारा विरोध करने और शोर मचाने पर बदमाश भाग गया था।छात्रा ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी माता-पिता को दी। माता-पिता छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। घटनास्थल पर लगे एक CCTV कैमरे में बदमाश कैद हो गया था। पूछताछ करने पर बदमाश की पहचान नारायण सिंह उर्फ गोटीराम पुत्र खेत सिंह चौहान, निवासी गोल पहाड़िया, जनकगंज के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर पॉस्को सहित अन्य धाराओं केस दर्ज कर किया है।
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क पर रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग ने माता-पिता के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा के अनुसार 21 अक्टूबर की दोपहर वह स्कूल से घर आ रही थी।घर की गली के पास पहुंची ही थी कि पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति साईकिल से आया और छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने इसका विरोध कर शोर मचाया तो वह घबरा कर वहां से भाग निकला था।
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस पूछताछ में पता चला कि बदमाश नई सड़क स्थित अतिथि भोज होटल में काम करता है। इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाश को होटल से गिरफ्तार कर लिया। थाने पर पूछताछ में बदमाश ने छेड़छाड़ की बात कबूल ली।
नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है, साथ ही उसका आपराधिक रिकार्ड भी शहर के अन्य थानों से चेक निकलवाया जा रहा है।
( विपेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी, जनकगंज)