इंटर स्टेट हथियार तस्कर सेंधवा से ला रहा था पिस्टल, कमीशन पर बेचता था


ग्वलियर/क्राइम ब्रांच की टीम ने एक 21 साल के इंटरस्टेट हथियार तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से 32 बोर की सात कंट्री मेड पिस्टल और 5 राउंड बरामद हुए हैं। सेंधवा से उसने ऑर्डर पर यह पिस्टल बनवाई थीं, जिन्हें सप्लाई करने के लिए ग्वालियर आया था। जब उससे पूछताछ की तो पता लगा कि वह गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान तक अवैध हथियारों की सप्लाई कमीशन पर करता है। एसपी अमित सांघी ने बताया कि अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले उन लोगों की सूची हाल ही में तैयार कराई थी, जो पहले पकड़े जा चुके हैं। इनकी निगरानी करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया था। डीएसपी रत्नेश तोमर की टीम को बीते रोज सूचना मिली कि मुरार में करीब दो साल पहले अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया अर्जुन परिहार(21) निवासी ग्राम सौंधा गोरमी इन दिनों गोला का मंदिर स्थित कैला देवी कॉलोनी में किराए से रह रहा है। जब पुलिस ने उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन पहले गुना फिर ग्वालियर मिली। इसी तरह लोकेशन के आधार पर रात में उसे झांसी रोड बस स्टैंड से पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके बैग में पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी अर्जुन ने बताया कि वह 10 हजार में सेंधवा से पिस्टल बनवाता है। इसे ग्वालियर सहित अन्य जगह 25 से 30 हजार रुपए में बेच देता है। इस तरह उसे एक पिस्टल पर 20 हजार रुपए तक बच जाते हैं। वह ऑर्डर पर पिस्टल बनवाता है। ऐसे बना तस्कर: आरोपी मुरार इलाके में करीब दो साल पहले अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया था। जेल में उसकी मुलाकात अवैध हथियार के तस्करों से हो गई। उसके जरिए उसकी मुलाकात सेंधवा में अवैध पिस्टल बनाने वाले से हो गई थी।


Popular posts
बाइक सवार को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौत:ग्वालियर की फैक्ट्री से ड्यूटी पूरी कर भिंड लौट रहा था
Image
ग्वालियर में बॉयफ्रेंड ने किया रेप:शराब के नशे में घर आया, बेल्ट से पीटा फिर की गंदी हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Image
ग्वालियर में दिनदहाड़े लूट :एटीएम बूथ में हवलदार को लूटा, फिर आधा किमी कार के बोनट पर लटका ले गए
Image
ग्वालियर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला शिक्षिका को कुचला:मौके पर हुई मौत; स्कूल से घर के लिए निकली थी
Image
सागर से भागी हिंदू युवती-मुस्लिम युवक पकड़ाया:ग्वालियर में ट्रेन से उतरते ही पुलिस ने निगरानी में लिया, अजमेर जाकर करने वाले थे निकाह
Image